आईएसटी :23:23:25

प्रिंट   Download as PDF

भारत की विशालतम व्‍यापारिक  कंपनी तथा एशिया की एक प्रमुख व्‍यापारिक कंपनी होने के नाते अपने सभी कार्यकलापों में उत्‍कृष्‍टता लाकर विकास की टिकाऊ तथा व्‍यावहारिक दर प्राप्‍त कर अपनी स्थिति और मजबूत करना तथा शेयरधारकों, ग्रा‍हकों, आपूर्तिकारों, कर्मचारियों, तथा समाज को पूर्ण संतुष्टि प्रदान करते हुए अधिकतम लाभ अर्जन करना एमएमटीसी का लथ्‍य है ।

कारपोरेट उद्देशय

  1. विश्‍व स्‍तर पर व्‍याप्‍त व्‍यापारिक प्रतिस्‍पर्धा के माहौल में कार्यशील रहते हुए, विशेषकर  थोक व्‍यापर के क्षेत्र में विशिष्‍टता प्राप्‍त कर, स्वयं को एक अग्रणी अंतर्राष्‍ट्रीय व्‍या‍पारिक कंपनी के रूप में स्‍थापित करना तथा लगाई गई पूंजी से लाभ कमाना ।
  2. खनिजों, धातुओं तथा ब‍हुमूल्‍य धातुओं जैसे उत्‍पादों के व्‍यवसाय में देश की एकमात्र विशालतम कंपनी के स्‍थान को बनाए रखना ।
  3. व्‍यापार से संबंधित बुनियादी सुविधाओं के विकास को प्रोत्‍साहन देना ।
  4. मध्‍यम व लघु उद्योगों को सहायक सेवाएं मुहैया कराना ।
  5. सभी श्रेणी के ग्राहकों को व्‍यावसायिकता तथा कुशलता के साथ उत्‍तम सेवाएं प्रदान करना ।
  6. वाणिज्यिक विवादों के निपटाने के लिए कंपनी के भीतर ही कारगर व्‍यवस्‍था स्‍थापित करना ।
  7. उच्‍चतर उत्‍पादकता प्राप्‍त करने हेतु कर्मचारियों की कार्यकुशलता में वृद्धि करना ।

आगंतुक संख्या : 0046998198
अंतिम नवीनीकरण 28-10-2024