आईएसटी :01:07:40

प्रिंट   Download as PDF

हम इस बात के लिए प्रतिबद्ध है कि वेबसाइट सभी को, भले ही वे कैसा भी उपकरण या टैक्‍नोलोजी प्रयोग करते हों, सहजता से उपलब्‍ध हो। इसे प्रयोग करने वालों की अधिक उपलब्‍धता तथा सुविधा को ध्‍यान में रख कर बनाया गया है।  परिणामस्‍वरूप यह पोर्टल भिन्‍न-भ्रिन्‍न उपकरणों द्वारा देखा जा सकता है, जैसे कि वेब – इनएबल्‍ड मोबाइल उपकरण, वैप फोन, पीडीए इत्‍यादि।

हमारा पूरा प्रयास रहा है कि वेबसाइट पर दी गई सूचना शारीरिक रूप से अक्षम लोगों द्वारा भी देखी जा सके। उदाहरण के लिए दृष्टि संबंधी अक्षमता वाले व्‍यक्ति स्‍क्रीन रीडर तथा मैगनीफायर जैसे उपकरणों की सहायता से वेबसाइट एक्‍सेस कर सकते हैं।

हमारा लक्ष्‍य स्‍टैंडर्डस कम्‍लैंट बनने का तथा उपयोगिता सर्वव्‍यापक डिजाइन के नियमों का अनुसरण करना है जिससे कि इस पोर्टल को देखने वाले सभी व्‍यक्तियों को सुविधा हो सके। यह वेबसाइट XHTML 1.0 ट्रांजिशनल का उपयोग करके डिजाइन की गई है तथा वर्ल्‍ड वाइड वेब कन्‍सोर्टिअम (डब्‍ल्‍यू 3सी) द्वारा निर्धारित वेब कोन्‍टेंट एक्‍सेसेबिल्‍टी गाईडलाइंस (डब्‍ल्‍यूसीजीए) 2.0 के प्रायरटी 2 लेवल(एए) के अनुसार है। पोर्टल में सूचना का कुछ भाग बाहरी वेबसाइट लिंकस द्वारा भी उपलब्‍ध है। बाहरी वेबसाइट इन्‍हें एक्‍सेस करवाने के लिए उत्‍तरदायी प्रभागों द्वारा मेंटेन की जाती है।

हमारे पाठकों के लाभ के  लिए वेबसाइट का हिंदी रूप भी उपलब्‍ध है।

यदि आपको इस पोर्टल पर जाने के लिए कोई कठिनाई या सुझाव है तो कृपया हमें सहायता के लिए सूचना दें।

. लर्न अबाउट एक्‍सेसिबिल्टि फीचर्स

. लर्न अबाउट एक्‍सेसिबिल्टि ऑपश्‍नस


आगंतुक संख्या : 0044784766
अंतिम नवीनीकरण 09-09-2024